Birthday Wishes In Hindi With Images | जन्मदिन की शुभकामनाएं
If your loved one has a birthday and you want to wish him/her, then in this post you will get birthday wishes in Hindi, Birthday Shayari,जन्मदिन की शुभकामनाएं.
In this post, you will get lots of great messages to wish friend, brother, sister, lover, or anyone. You can share on WhatsApp, Facebook, Twitter, Instagram, or anywhere.
Birthday is a very beautiful and wonderful day in everyone’s life.
Everyone wants her birthday to be very happy and she also wants people to remember her birthday and send her a greeting message.
Along with that, we also remember the birthday of our family, friends, boyfriends, or girlfriends, wishing them all the best birthday wishes in Hindi, happy birthday in Hindi, happy birthday Shayari, happy birthday Kavita.
By doing this the person gets happiness and his birthday is filled with lots of happiness.
Today in this post, we will tell you some tremendous birthday messages for your birthday, with the help of which you can congratulate your friend or family on your birthday in the best way.
Birthday Wishes In Hindi
ये दिन ये महीना ये तारीख जब-जब आई;
हमने कितने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई;
हर शमां पर नाम लिख दिया दोस्ती का;
इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समाई;
मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की बधाई।






जरूर तुमको किसी ने दिल से पुकारा होगा;
एक बार तो चाँद ने भी तुमको निहारा होगा;
मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन;
जब खुदा ने तुम्हें जमीं पर उतारा होगा।
जन्म दिन मुबारक।






आज तेरी उम्र मैं लिख दूँ चाँद सितारों से;
तेरा जन्मदिन मैं मनाऊं फूलों से बहारों से;
हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं ले आऊं;
सजाऊं यह महफ़िल मैं हर हसीन नजारों से।
जन्म दिन मुबारक।
दुआ करते हैं हम सर झुका के;
आप अपनी मंजिल को पायें;
अगर आपकी राहों में कभी अँधेरा आये;
तो रोशनी के लिए खुदा हमें जलाये।
जन्म दिन की हार्दिक शुभ कामनाएं।



आज तेरी उम्र मैं लिख दूँ चाँद सितारों से;
तेरा जन्मदिन मैं मनाऊं फूलों से बहारों से;
हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं ले आऊं;
सजाऊं यह महफ़िल मैं हर हसीन नजारों से।
जन्म दिन मुबारक।



हम आपके दिल में रहते हैं;
इसलिए हम हर दर्द सहते हैं;
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको;
इसलिए अडवांस में हैप्पी बर्थडे कहते हैं।
जन्म दिन मुबारक।
- ᐅ Best 32+WhatsApp images dp for girls
- Suvichar In Hindi | best 31+ Hindi Motivational Suvichar Images
- ᐅ Best 20+ Bengali quotes | Must Read new Bengali quotes
- ᐅ best 20+ Good Evening Images for WhatsApp
- ᐅ best 20 Good Morning Saturday Images for WhatsApp
अगर आपके किसी प्रियजन का जन्मदिन है और आप उसकी / उसके लिए कामना करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में आपको Happy Birthday Wishes in Hindi, हैप्पी बर्थडे,जन्मदिन की शुभकामनाएं,बर्थडे विशेस ,जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश,Wishes Messages मिलेंगे।
इस पोस्ट में आपको दोस्त, भाई, बहन या किसी को भी शुभकामना देने के लिए बहुत सारे शानदार संदेश मिलेंगे। आप व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम या कहीं भी साझा कर सकते हैं।
जन्मदिन हर किसी के जीवन में एक बहुत ही सुंदर और अद्भुत दिन होता है। हर कोई चाहता है कि उसका जन्मदिन बहुत खुश हो और वह यह भी चाहता है कि लोग उसके जन्मदिन को याद करें और उसे बधाई संदेश भेजें।
इसके साथ ही, हम अपने परिवार, दोस्तों, बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के जन्मदिन को भी याद करते हैं, उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। ऐसा करने से व्यक्ति को खुशी मिलती है और उसका जन्मदिन बहुत सारी खुशियों से भर जाता है।
आज इस पोस्ट में, हम आपको आपके जन्मदिन के लिए कुछ जबरदस्त जन्मदिन संदेश बताएंगे,बर्थडे शायरी,जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं,हैप्पी बर्थडे शायरी,हैप्पी बर्थडे विशेस,जन्मदिन,जन्मदिन की बधाई,
जन्मदिन शायरी,जन्मदिन की शुभकामनाएं,जन्मदिन की शुभकामनाएं कविता, जिनकी मदद से आप अपने जन्मदिन पर अपने दोस्त या परिवार को सबसे अच्छे तरीके से बधाई दे सकते हैं।
Birthday wishes in hindi (जन्मदिन की शुभकामनाएं)
चाँद से प्यारी चांदनी;
चांदनी से भी प्यारी रात;
रात से प्यारी जिंदगी;
और जिंदगी से भी प्यारे आप।
जन्म दिन की ढेरों शुभ कामनाएं।
बहुत बहुत मुबारक हो ये समां;
आपसे दूर हूँ स्वीकार कीजिए ये संदेश;
भरा रहे दामन आपका पार से;
और सजे खुशियों से आपका सारा जहाँ।
जन्म दिन मुबारक।
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे;
हर गम से आप अनजान रहें;
जिसके साथ महक उठे आपकी जिंदगी;
हमेशा आपके पास वो ही इंसान रहे।
जन्मदिन मुबारक।
जन्म दिन है आपका, देते हैं हम ये दुआ;
एक बार जो मिल जाए हम होंगे ना कभी जुदा;
साथ देंगे जीवन भर का, ये है हमारा वादा;
जान भी लुटा देंगे तुझपर, है ये अपना इरादा।
सुगंधित हो जीवन तुम्हारा;
तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा;
ये शुभ दिन आये आपके जीवन में हज़ार बार;
और हम आपको जन्म दिन मुबारक कहते रहे हर बार।
जन्म दिन की ढेरों शुभकामनाएं!
सजती रहे खुशियों की महफ़िल;
और हर ख़ुशी सुहानी रहे;
आप जिंदगी में इतने खुश रहें;
कि हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे।
जन्म दिन मुबारक।
तुम जिओ हजारों साल यही दुआ है हमारी;
तुम हमेशा हंसते रहना यही ख्वाहिश है हमारी;
जन्म दिन पर मिले तुम्हें लाखों खुशियाँ;
कोई चाहत तेरी न रहे आपकी अधूरी।
जन्मदिन मुबारक!
ऐ खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे;
उसके जन्मदिन पर उसी की कोई रजा दे;
दर पर तेरे आऊंगा हर साल;
कि उसको गिले की ना कोई वजह दे।
हैप्पी बर्थडे!
चाँद से प्यारी चांदनी;
चांदनी से भी प्यारी रात;
रात से प्यारी जिंदगी;
और जिंदगी से भी प्यारे आप।
जन्मदिन की ढेरों शुभ कामनाएं!
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी;
और मिले खुशियों का जहाँ आपको;
जब आप मांगे आसमां का एक तारा;
तो भगवान दे दे सारा आसमां आपको।
हैप्पी बर्थडे!
- ᐅ Best 32+WhatsApp images dp for girls
- Suvichar In Hindi | best 31+ Hindi Motivational Suvichar Images
- ᐅ Best 20+ Bengali quotes | Must Read new Bengali quotes
- ᐅ best 20+ Good Evening Images for WhatsApp
- ᐅ best 20 Good Morning Saturday Images for WhatsApp
Pingback: ᐅ Good morning Sunday | Best 31+ good morning sunday images - Best Images
Pingback: ᐅ Badmashi Status | Best 40+ Badmashi Status with Images for Whatsapp
Pingback: ᐅ Dosti Status | Best 40+ Dosti Status in Hindi With Images